चिता पर शराब चढ़ाकर बेटे नें किया पिता की अंतिम इच्छा पूर्ण

अजीत पार्थ न्यूज

विविधताओं भरे इस देश में विभिन्न प्रकार की लोगों की इच्छाएं होती हैं, इन्हीं इच्छाओं में एक ऐसा मामला सामने आया है कि बेटे नें पिता की अंतिम इच्छा पूर्ण करते हुए जलती हुई चिता पर बोतल से शराब गिराने के साथ-साथ पान का बीड़ा एवं बीड़ी भी चढ़ाया। ताजा मामला वाराणसी जनपद के महाश्मशान मणिकर्णिका पर देखने को मिला। जहां पर पक्के महाल मुहल्ले से पिता का शव लेकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे बेटे नें पिता की चिता पर शराब गिराई, पान का बीड़ा और बीड़ी रखा‌ और कहा कि पिता की कोई इच्छा अधूरी न रह जाए, इसलिए अंतिम औपचारिकता पूरी किया है। यह दृश्य बनारसियों के लिए आम था, लेकिन बाहर से आए सैलानियों के लिए चौंकाने वाला रहा। अंतिम संस्कार में ऐसा देखकर सैलानियों सहित अन्य लोग भौचक्का रह गए।

मणिकर्णिका घाट के निवासियों की मानें तो ऐसा नजारा महाश्मशान पर निरंतर देखने को मिलता है। मणिकर्णिका पर रोजाना ऐसे शव आते हैं, जिनके साथ ढोल-नगाड़े बजाते और नाचते हुए परिजन आते हैं। जिसकी मृत्यु हुई होती है, उसे उसके जीवन में खानपान की प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। खासकर शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, बीड़ी अर्पित करना आम बात होती है, ताकि प्रिय परिजन की आत्मा को शांति मिल सके। अंतिम यात्रा पर जाने वाले को किसी तरह का मलाल न रहे।

काशी में निवास करने वाले लोग मस्ती में जीते हैं। जीवन जितना उत्साह से जीते हैं, मृत्यु को भी उतने ही उल्लास से मनाते हैं। काशीवासियों को नर्क का डर ही नहीं सताता। ऐसी मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में मृत्यु से सीधे मोक्ष मिलता है।

error: Content is protected !!