विश्वविद्यालय के छात्रावास में वीडियो काल करते हुए छात्रा नें किया खुदकुशी

अजीत पार्थ न्यूज

घर से पढ़ाई करने के लिए आई छात्रा नें वीडियो काल करते हुए आत्महत्या कर लिया है। ताजा मामला लखनऊ विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) तृतीय वर्ष की छात्रा नें ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का है। उक्त घटना विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में घटित हुई है। मृतका छात्रा का नाम अंशिका गुप्ता 21 बताया जा रहा है। उक्त घटना उस समय घटित हुई जब उसके साथ रहने और छात्राएं बाजार गई हुई थी। घटना के बाद छात्रावास परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें छात्रा का शव फांसी के फंदे से उतारा।

पुलिस की प्रथम जांच में यह सामने आया है कि सुसाइड के समय अंशिका लाइव वीडियो कॉल पर थी। कॉल के दौरान ही वह फांसी पर लटक गईं। इस पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अंशिका मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। पुलिस नें परिजनों को जानकारी दे दिया है।

error: Content is protected !!