मीटिंग में खंड विकास अधिकारी द्वारा अभद्रता करने पर डीएम नें बीडीओ पर फेंका पेपरवेट

जिलाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में गांव में विकास से संबंधित प्रश्न पूंछे जाने पर खंड विकास अधिकारी द्वारा ऊंची-ऊंची आवाज में बोलने एवं अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आगरा के जिलाधिकारी द्वारा अपने शिविर कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें विकास खंड बरौली अहीर में तैनात खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा हंगामा काटा जाने लगा, आरोप है कि उनके द्वारा ऊंची-ऊंची आवाज में बोलने और अभद्र भाषा करने की आरोप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरेली अहीर द्वारा खंड विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शासन को लिखकर भेज दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं। इसी दौरान ग्राम नगला कली में तालाब खोदे जाने और वहां की कुछ अन्य समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी से सवाल पूंछे गए तो वह अपनी सीट पर खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनका यह व्यवहार देखकर अन्य अधिकारी सकते में आ गए। सहायक विकास अधिकारी बरौली अहीर नें उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह उनको भी अपशब्द कहने लगे।

उक्त प्रकरण में पुलिस नें एडीओ पंचायत बरौली अहीर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि वह बैठक में उनके ऊपर पेपरवेट फेंक दिए थे।

error: Content is protected !!