अजीत पार्थ न्यूज
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा विगत दो वर्षों से उनके संकाय में अध्ययन करने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा द्वारा आरोप लगाए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आंतरिक जांच में डॉ.जितेंद्र कुमार दोषी पाए गए हैं। छात्रा नें आरोप लगाया है कि उक्त सहायक आचार्य विगत दो वर्षों से उसके साथ अश्लील व्यवहार कर रहे हैं, उनके द्वारा मोबाइल पर किए गए अश्लील बातों का रिकॉर्ड छात्रा द्वारा सहेज कर रखा गया है। उन्हें निलंबन अवधि के दौरान विश्वविद्यालय में प्रवेश से वर्जित करते हुए कुल सचिव कार्यालय से संबद्ध किया गया है ।निलंबन अवधि के दौरान उनको जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के उक्त प्राध्यापक द्वारा किए गए हरकत से चंहु ओर निंदा हो रही है।