त्यौहारों के दृष्टिगत थानाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में हुई शांति कमेटी की बैठक

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

जनपद ‌के लालगंज थाने पर थानाध्यक्ष महेश सिंह की अध्यक्षता में आगामी होली व शबे बरात त्यौहार के संबंध में थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों, धार्मिक साधु-संतों, मौलानाओं एवं डीजे धारकों के साथ गोष्टी थाना परिसर में किया गया। गोष्ठी के दौरान उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों को समस्त लोगों को अवगत कराया गया तथा दोनों त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का अनुरोध किया गया।

थानाध्यक्ष नें सभी को अवगत कराया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था को जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा दूषित करने का प्रयास किया जाएगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही दृढ़ता के साथ की जाएगी । गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न तो विगत में रही है न ही वर्तमान समय में है। सभी लोगों द्वारा दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की बात कहीं गई। महेश सिंह नें सभी को होली व शबे बरात त्यौहार की अग्रिम बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम भवन प्रजापति, इंद्रेश यादव, भानु प्रताप यादव, महादेवा चौकी प्रभारी राजेश गुप्ता, का0 हनुमान यादव, का0रजनीश यादव व का.प्रशांत सिह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!