भारतीय स्टेट बैंक शाखा में नकब काटकर चोरी का प्रयास

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती:

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा दुबौला को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। बैंक के पीछे की दीवाल में नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन वह बैंक से कुछ ले नहीं जा सके हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, प्रभारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुरेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। बैंक में लगे सीसीटीवी सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर मनीष उप्पल भी मौके पर पहुंचे हैं। कैश का मिलान कराया जा रहा है। शुरुआती जानकारी में चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन चोरी नही हुई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।

 

error: Content is protected !!