अजीत पार्थ न्यूज
श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरंट रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर राम मनोहर सरोज नें सोमवार की सुबह अपने सरकारी आवास वन रेंज कार्यालय भिनगा में खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदत्त नगर गिरंट में तैनात रेंजर राम मनोहर सरोज सुबह सोकर उठे तो आवास के बाहर टहलने लगे। इसी बीच बाहर से गोली चलने की आवाज आई। इससे परिवार के लोग और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा कि राम मनोहर सरोज मौके पर पड़े हैं और कनपटी पर गोली लगी है। एक हाथ में सर्विस रिवाल्वर भी थी। परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया,लेकिन चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि सरकारी काम का दबाव अधिक होने के कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। भिनगा से गिरंट स्थानांतरण हुआ था। लेकिन परिवार के साथ भिनगा रेंज आफिस में बने आवास में रहते थे।