महिला एसडीएम नें अमेजॉन से मंगाया था इलेक्ट्रॉनिक सामान,भेज दिया नैपकिन, कंपनी के खिलाफ दर्ज कराएंगी मुकदमा

अजीत पार्थ न्यूज

अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी बड़े चाव से करते हैं, तो सावधान हो जाइए, बड़ी से बड़ी कंपनियां भी आपको सामान के नाम पर झुनझुना थामने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

ताजा मामला जनपद संभल का है जहां पर तैनात उप जिलाधिकारी डॉ.वंदना मिश्रा नें आनलाइन सप्लाई करने वाली अमेजॉन से‌ तीस हजार रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान हेतु आर्डर दिया था, जिसका भुगतान उन्होंने एक सप्ताह पूर्व कंपनी के खाते में कर दिया था। गुरुवार को उनके आवास पर कंपनी से संबंधित एक डिलीवरी ब्वाय पहुंचा और उसनें एक बड़ा सा पैकेट एसडीएम को थमा दिया। डिलीवरी में प्राप्त हुए पैकेट‌ को खोलने पर उसमें से केवल साधारण नैपकिन प्राप्त हुआ।

उक्त प्रकरण के संबंध में उपजिलाधिकारी डॉ.वंदना मिश्रा का कहना है कि वह अमेजॉन कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में जाने के साथ-साथ कंपनी के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराऊंगी। कंपनी नें फ्रॉड करते हुए उन्हें तीस हजार रुपये के समान के बदले मात्र कुछ सौ रुपये का नैपकिन भेज दिया है।

error: Content is protected !!