अजीत पार्थ न्यूज
इश्क न जाने जाति कुजाति, भूख न जाने जूठी भात की कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रेमी के प्रेम में दीवानी, तीन बच्चों की मां बुधवार की सुबह हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आनन-फानन में बिजली कटवाने के बाद महिला को खंभे पर से नीचे उतारा। पूरा मामला गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र का है जहां पर जंगल छत्रधारी चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीया महिला को पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ रहने की जिद में बुधवार को कबाड़ी रोड पर स्थित निजी आईटीआई कॉलेज के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ने लगी। महिला की हरकत को देखते हुए राहगीरों नें इसकी सूचना चौकी पुलिस को दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा बिजली कर्मियों को फोन कर तत्काल आपूर्ति बंद कराई गई। बताया जा रहा है कि उक्त महिला पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही एचटी तार को पकड़ लिया था, शुक्र था कि बिजली पुलिस नें बिजली की सप्लाई पहले ही बंद कर दिया था। इसी बीच बिजली कर्मी दौड़कर मौके पर पहुंच गए चौकी प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा नें बिजली कर्मियों की मदद से महिला को नीचे उतार कर महिला को उसके पति के साथ महिला कांस्टेबल की सुरक्षा में थाने भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक महिला को देखने से लग रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि लगभग एक माह पूर्व उक्त महिला बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पांचवें तल से छलांग लगाने की कोशिश किया था, उस समय भी लोगों नें उसे बचा लिया था। इससे पहले वह रेलवे ट्रैक पर लेटकर और जहरीला पदार्थ खाकर भी जान देने की कोशिश की थी। महिला के पति नें पुलिस को तहरीर दिया है और बताया है कि उसकी पत्नी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है, यदि इस तरह की उसके द्वारा घटना की जाती है तो वह उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
उक्त घटना के बाद बिजली विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार यादव नें भी पुलिस को एक तहरीर दिया है, तहरीर के अनुसार अगर भविष्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो बिजली विभाग इसका जिम्मेदार नहीं होगा।