डायल 112 में तैनात सिपाही नें घर में किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज

पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात सिपाही नें गुरुवार की देर रात अपने पैतृक घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के अमडीहा ग्राम निवासी सिपाही दुर्गेश पासवान जो वर्तमान समय में देवरिया जनपद के खामपार थाने में पीआरवी में तैनात है। अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल गोरखपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही के असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिपाही नें उक्त कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!