कार के ठोकर से पंखोबारी में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद ‌के राज्य मार्ग संख्या 161 बस्ती महुली मार्ग के लालगंज थानांतर्गत पंखोबारी ग्राम के सामने शुक्रवार को कार की टक्कर से घायल महिला की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई एवं दुर्घटना में घायल उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय बस्ती में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के ही ठोकवा ग्राम निवासी राम कपिल निषाद 50 अपनी पत्नी जियना देवी 45 को बाइक पर बैठाकर शुक्रवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव में अपनी बेटी की ससुराल से लौट रहे थे, अभी वह पंखोबारी गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए, सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

दुर्घटना में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए एवं कार चालक को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके से जा रहे उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय नें तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां पर जियना देवी की स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मृतका ठोकवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार निषाद की बड़ी भाभी बताई जा रही हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना करने वाली कार स्थानीय एक एडवोकेट की बताई जा रही है।

error: Content is protected !!