अजीत पार्थ न्यूज संवत् पंचांग २०८१ का हुआ विमोचन

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो

भारतीय संस्कृति एवं वांग्मय से ओतप्रोत अजीत पार्थ न्यूज संवत् पंचांग २०८१ का विमोचन कर दिया गया है। उक्त पंचांग काशी के ज्योतिष शास्त्र के उद्भट विद्वानों एवं मनीषियों द्वारा निर्मित किया गया है,जिसका मासिक राशिफल एवं व्रत एवं त्यौहार की दीर्घा काफी विशिष्ट है। विगत वर्ष प्रकाशित पंचांग के बेहद सफलता के बाद वर्तमान संवत् पंचांग की पाठकों में काफी मांग है। उक्त पंचांग के कार्यकारी संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी के अनुसार अजीत पार्थ न्यूज की समूह संपादक नीलम मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में संवत् पंचांग को प्रकाशित किया गया है। जिसके संपादक मंडल में देश के विभिन्न क्षेत्रों के अति विशिष्ट लोग शामिल हैं।

error: Content is protected !!