बाइक से बारात जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक नें मारा टक्कर, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी दो युवक जो बाइक से बारात जा रहे थे, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के ओरई ग्राम निवासी नरोत्तम उपाध्याय 21 पुत्र कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं ग्राम भिटहा,थाना लालगंज, बस्ती निवासी विकास उपाध्याय 30 पुत्र चितरंजन उपाध्याय पल्सर मोटरसाइकिल से बस्ती से डुमरियागंज अपने मित्र के विवाह में शामिल होने जा रहे थे, यह लोग अभी असनहरा बाजार स्थित धर्मकांटा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक नें टक्कर मार दिया जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई एवं नरोत्तम को एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों नें जिला अस्पताल रेफेर कर दिया, जिला अस्पताल द्वारा उसे गंभीरावस्था में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मृत दोनों युवक ममरे-फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं। घर के दो चिरागों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!