जयमाल लेकर खड़ी रह गई दुल्हन,मंच पर बेहोश हो गया दूल्हा,बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई बारात

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार सज-धजकर दुल्हन स्टेज पर खड़ी थी कि इसी बीच दूल्हा अचानक बेहोश हो गया और पूरे जयमाल मंडप सहित दुल्हन के घर में सन्नाटा छा गया, और मामला इतना बढ़ गया कि बगैर विवाह किए ही बारात बैरंग वापस लौट गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह के दौरान जयमाल स्टेज पर दूल्हे को चक्कर आ गया। उसके बेहोश होकर गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। उक्त घटना के बाद दुल्हन नें शादी से इन्कार कर दिया। जिससे बिना शादी के ही बारात को लौट गई।
सूत्रों के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवती से शादी तय हुई थी। बृहस्पतिवार को बारात गई थी। द्वारपूजा के बाद अधिकतर बराती और घराती खाना खा चुके थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जयमाल कार्यक्रम होने जा रहा था। वर और कन्या पक्ष के लोग जयमाल कार्यक्रम देखने के लिए उत्सुक थे। जयमाल के बीच तेज गर्मी के कारण दूल्हे को चक्कर आ गया और वह स्टेज पर गिर कर बेहोश हो गया।

error: Content is protected !!