प्रेमिका द्वारा विवाह से इंकार करने पर, हैवान प्रेमी नें पकड़कर किया दुष्कर्म, और गालों पर गर्म लोहे से लिख दिया अपना नाम

तथाकथित प्रेमी द्वारा प्रेमिका के प्रति हैवानियत की ऐसी पराकाष्ठा सामने आया है कि लोग उसके द्वारा किए गए कृत्य की घोर निन्दा कर रहे हैं। पूरा मामला लखीमपुर खीरी जनपद‌ का है, जहां से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार प्रेमिका द्वारा विवाह से इंकार करने पर तथाकथित प्रेमी नें खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। सिरफिरे प्रेमी नें पहले प्रेमिका के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया और उसके बाद गुस्से में प्रेमिका के गाल पर लोहे की गर्म रॉड से जबरन अपना नाम अंग्रेजी के अक्षरों में (AMAN) लिख दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अमन नाम के युवक का अपने ही गांव की एक युवती से पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन अभी हाल में जब अमन नें अपनी प्रेमिका से विवाह करने की इच्छा जताई तो युवती नें सीधे मना कर दिया। इससे अमन भड़क उठा और गुस्से में उसने लोहे की गर्म रॉड से युवती के दोनों गालों पर अपना नाम (AMAN) लिख दिया।

स्थानीय पुलिस नें युवती की तहरीर पर आरोपी युवक अमन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। मगर वह अभी फरार है। पीड़िता ने बताया की वह दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान अमन नें युवती का मुंह दबाकर अपने घर उठा ले गया और पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी अमन नें फिर गर्म रॉड से उसका चेहरा जलाकर अपना नाम लिख दिया।

सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी जब यह सब कर रहा था, तब युवक की बहन और उसकी मां नें युवती को पकड़ रखा था। युवती चिल्लाती रही और आस पड़ोस का कोई बचाने नहीं आया। पीड़िता का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए, हम आरोपी को सजा दिलाना चाहते हैं।

error: Content is protected !!