बड़ी बहन के हल्दी रस्म में नृत्य कर रही छोटी बहन की हार्टअटैक से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बड़ी बहन के वैवाहिक समारोह के एक दिन पूर्व आयोजित हल्दी रस्म में डांस करते-करते युवती की मौत हो गई। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत अहमद नगर क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी बहन के हल्दी प्रोग्राम में डांस करते-करते छोटी बहन रिम्शा अचानक जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। छोटी बहन की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों के अनुसार रिम्शा मोहल्ले की लड़कियों के साथ नृत्य कर रही थी कि अचानक वह धीरे-धीरे जमीन पर लुढ़क गई, जब तक लोग उसे उठाने का प्रयास करते, तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।

रिम्शा के मौत का कारण डांस करते समय हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। घर की छोटी लाडली बिटिया की मौत से रविवार को होने वाली बड़ी बहन के वैवाहिक समारोह को रोक दिया गया है। युवती की लाइव मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

error: Content is protected !!