अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बहुजन समाज पार्टी नें रविवार को तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें बस्ती मंडल की प्रमुख सीट खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व घोषित प्रत्याशी मोहम्मद आलम का टिकट काटते हुए सैयद दानिश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सूत्रों के अनुसार सैय्यद दानिश अभी जल्दी ही राजनीति में आए हैं। खलीलाबाद लोकसभा का चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह भविष्य के गर्भ में है।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी नौंवी सूची के अनुसार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से रवि प्रकाश मौर्या एवं आजमगढ़ सीट से सबीहा अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।