अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में कुदरहा चौकी अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जब मां-बाप को भोजन करने के बाद शौच के लिए गई बेटी का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरहा बाजार के निकट सुनील ब्रिक फील्ड पर उड़ीसा प्रदेश के नवापाड़ा जनपद के बेलटिकरी थाना क्षेत्र के भानपुर ग्राम निवासी खटनू सबर अपने पूरे परिवार के साथ ईंट पाथने का कार्य करते हैं। शनिवार-रविवार की रात में उनकी पुत्री बेबी सबर भोजन बनाने के बाद मां-बाप एवं भाई को खिलाकर भट्टे के पूर्व स्थिति सिवान में शौच हेतु गई थी, काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजन भट्टे पर मौजूद अन्य मजदूरों के साथ बेबी सबर का खोजबीन करने लगे, काफी खोजने के बाद भट्टे के कुछ दूरी पर स्थित शीशम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे बेबी सबर का शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना स्थानीय चौकी पर देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम नें शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती नें उक्त घटना क्यों कारित किया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।