केंद्रीय मंत्री की मां का इलाज के दौरान हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार की सुबह एम्स में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। सिंधिया परिवार की राजमाता विगत तीन महीनों से एम्स दिल्ली में वेंटिलेटर पर थीं। उन्हें निमोनिया तथा सेप्सिस नामक बीमारी थी। सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में गुरुवार को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वह ग्वालियर राजघराने के राजा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हवाई जहाज दुर्घटना में मृत हुए माधव राव सिंधिया की पत्नी थीं।

error: Content is protected !!