चौरासी कोसी परिक्रमा पूर्णकर अयोध्या लौट रहे तीन साधुओं की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत मखौड़ा धाम से लौट रहे तीन साधुओं की पिकप की चपेट में आ जाने की वजह से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण कर मखौड़ा धाम से साधुओं का जत्था अयोध्या धाम लौट रहा था कि बुधवार की सुबह सिकंदरपुर ग्राम के पास, साथ में चल रहे पिकअप की चपेट में आ जाने से तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो साधुओं को आनन-फानन में श्री राम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना साधुओं के साथ चल रही पिकअप के चालक को झपकी आने की वजह से हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साधुओं के जत्थे में शामिल तीन साधु राम मिलन पाल निवासी ग्राम भागीपुर थाना इनायत नगर, जनपद अयोध्याधाम, अच्छेलाल व रामभजन निवासी ग्राम डिंगुरी, थाना पनियरा जनपद महराजगंज यात्रा पूर्ण करने के बाद मखौड़ा धाम स्थित मंदिर का दर्शन कर अयोध्या लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित पिकप नें उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

error: Content is protected !!