तेज रफ्तार कार के सामनें अचानक स्कूटी मोड़ने से हुआ हादसा, दो लोग हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर बुधवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे बनकटी मुख्य बाजार में तेज रफ्तार वैगन आर कार के सामने अचानक स्कूटी मोड़ देने से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के गायघाट बाजार, थाना कलवारी निवासी विक्रम पुत्र सुखराम गुप्ता अपने ही गांव के चंदू के साथ विकासखंड बनकटी अंतर्गत कैथौरा ग्राम में चंदू के रिश्तेदार प्रदीप कुमार उर्फ कन्नू पुत्र मुराली के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में मेहंदी लगाने के लिए जा रहे थे । यह लोग किसी काम से बनकटी बाजार आए थे कि डाकघर के सामने अचानक महुली की तरफ जा रही तेज रफ्तार वैगन आर के सामने स्कूटी गाड़ी को मोड़ दिया, जिससे दोनों लोग कार की चपेट में आ गए। उक्त दुर्घटना में विक्रम को गंभीर चोटे आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों नें एंबुलेंस को सूचित कर एक घायल को अस्पताल भेजवाया तथा दूसरे को निजी अस्पताल में मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई। उक्त हादसे में स्कूटी सहित कार का आगे का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

error: Content is protected !!