पति नें बेच दी जमीन तो,पत्नी नें बांके से कर दिया पति की हत्या

पति नें बेच दी जमीन तो,पत्नी नें बांके से कर दिया पति की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

चंद लालच के लिए रिश्तों की डोर इतनी कमजोर होती जा रही है कि एक तरफ जहां सात जन्मों का रिश्ता निभानें का वादा करने वाले लोग, वर्तमान परिवेश में एक दूसरे के जान के प्यासे बन चुके हैं। ताजा मामला जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर ग्राम का है। जहां पर पति द्वारा जमीन बेच देने से नाराज पत्नी नें अपने पति की बांके से मारकर हत्या कर दिया।

फाइल फोटो – मृतक राजमणि वर्मा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राजमणि वर्मा 40 नें कुछ दिन पूर्व अपनी जमीन बेच दिया था, जिससे नाराज होकर उनके घर में रोज झगड़ा हो रहा था और शनिवार को उनकी पत्नी प्रभावती नें बांके से हत्या कर पूरे परिवार के साथ फरार हो गई। गांव के किसी व्यक्ति नें घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

error: Content is protected !!