बस्ती के गुरुकुल से निकलेंगे वेद-वेदांग में प्रवीण बटुक

दो दर्जन से अधिक वैदिक छात्र ले रहे हैं, सनातन मीमांसा एवं उपनिषदों की शिक्षा

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता, बस्ती

जनपद के साऊंघाट विकास खंड के कोड़रा-लोहरौली ग्राम में शिवशक्ति वेद विद्यापीठ,आश्रम अवधेश जी महाराज के गुरुकुल में दो दर्जन से अधिक वेदपाठी बटुकों को वेद, उपनिषद, कर्मकांड तथा सनातन वांग्मय से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

उक्त गुरुकुल के संरक्षक प्रख्यात कथावाचक अवधेश जी महाराज एवं मुख्य कार्यपालक आनंद भूषण जी नें बताया कि विद्यार्थियों को सम्पूर्ण शिक्षा नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। पूर्णतः आवासीय उक्त गुरुकुल में भोजन, वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
उक्त शिक्षा वेद-वेदांग में उद्भट विद्वानों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। गुरुकुल का लक्ष्य है कि सनातन संस्कृति से ओतप्रोत, संस्कारवान नागरिक का निर्माण करना। संस्था द्वारा अयोध्या धाम एवं वाराणसी में भी गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है, जहां पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित कई प्रदेशों के बटुक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

इस दौरान बटुक छात्रों नें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय, डॉ.आरपी शुक्ल, चंद्रगुप्त प्रभावंश महिला महाविद्यालय बनकटी के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र त्रिपाठी, पत्रकार सुनील कुमार उपाध्याय, काशी प्रसाद पांडेय, गंगा शरण त्रिपाठी,विनय दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!