मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान मंच पर गिरे जगदम्बिका पाल

(रिपोर्ट -सुनील कुमार उपाध्याय)

डुमरियागंज के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदंबिका पाल की चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर चढ़ रहे जगदंबिका पाल अचानक संतुलन खो बैठे और मंच पर गिर पड़े, साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों एवं स्थानीय नेताओं नें उन्हें सहारा देकर उठाया।

उल्लेखनीय की राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोजित थी हेलीपैड पर उन्हें रिसीव करने के बाद जगदंबिका पाल लोहे की बनी अस्थायी सीढियों के सहारे मुख्यमंत्री के आगे-आगे मंच पर चढ़ रहे थे कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह मंच पर गिर पड़े इस दौरान उनके पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े रहे।

error: Content is protected !!