मोटरसाइकिल सवार अधेड़ असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकराकर गंभीर रूप से हुआ घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर बुधवार की शाम करीब चार बजे ग्राम गौरा उपाध्याय में अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम डड़वा कांची निवासी हीराऊ मौर्य 45 पुत्र राम भुवाल बस्ती से अपने गांव डड़वा कांची वापस जा रहे थे, अभी वह गौरा उपाध्याय ग्राम के पास पहुंचे थे, कि अज्ञात बाइक से साइड लग जाने से वह बिजली के खंभे से टकरा गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई है। ग्रामीणों द्वारा एंबूलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। ग्रामीणों के अनुसार घायल अधेड़ की हालत काफी गंभीर थी, क्योंकि उसके सिर से अधिक मात्रा में रक्तस्राव हो रहा था।

error: Content is protected !!