∆•∆• बस्ती जनपद में रेल हादसे के शिकार हुए दो युवक
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के गौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हरैया ग्राम निवासी चिरंजीवी चौहान 18 पुत्र चतुरी चौहान लुधियाना से कमाकर घर लौट रहा था। रेल यात्रा के दौरान वह गौर स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया और हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस नें परिजनों को सूचना दिया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। घर के कमाऊ पूत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसी के साथ दूसरी घटना बभनान स्टेशन के अंतिम छोर पर घटी। सूचना के अनुसार बभनान रेलवे स्टेशन के अंतिम छोर पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार गौड़ 35 पुत्र मिश्रीलाल गौड़ निवासी मरवटिया बाजार, नगर पंचायत बभनान के रूप में हुई।