वोट डालने आई महिला का मतदान केंद्र पर हुआ हार्ट अटैक, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शनिवार को कुल 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो रहा है, इसी बीच एक ऐसी खबर आई जो की हैरान करने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र मंझरिया पठान मतदान केंद्र पर जलाधरी देवी 52 वर्षीया मतदान करने के लिए आई हुई थीं, इसी बीच उनकी तबीयत अचानक पोलिंग बूथ पर खराब हो गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो गई। उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों के मुताबिक महिला की मौत से चंद समय के लिए मतदान केंद्र पर मतदान बाधित रहा, उसके बाद पुनः मतदान प्रारंभ हो गया। सूचना पर मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिसकर्मी पहुंच गए।

error: Content is protected !!