ईवीएम मशीन जमा करते समय चुनाव अधिकारी की तबीयत बिगड़ी, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान शनिवार को समाप्त होने के बाद मंडी परिषद बस्ती में रात्रि के समय ईवीएम मशीन एवं प्रपत्र जमा करते समय एक चुनाव अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई, जबतक उन्हें सहयोगियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज दौरान उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड सल्टौवा गोपालपुर के न्यायपंचायत भिरीया के प्राथमिक विद्यालय बंस्तिया पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय 44 की चुनाव ड्यूटी महादेवा विधानसभा क्षेत्र के मधवापुर मतदान केंद्र पर लगी हुई थी। चुनाव सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन जमा करने गए थे इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि मृतक सहायक अध्यापक की पत्नी का निधन कोरोना काल में हो गया था, उनके एक पुत्री के साथ तीन पुत्र हैं, जो सभी नाबालिग हैं। उनके असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी साथ अपने कर्मवीर साथी के खोने से प्राथमिक शिक्षक संघ नें शोक व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!