अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम आगामी तीस मई को घोषित होगा। उक्त जानकारी देते हुए मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ.प्रियंका अवस्थी नें बताया कि मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल कक्षाओं का परीक्षा परिणाम एक ही दिन घोषित किया जाएगा। यह परिणाम मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in सहित up madarsa board result एवं madarsaboard.upsdc.gov.in पर उपलब्ध होगा।
रजिस्ट्रार के अनुसार यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद इन कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अगली कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया मदरसों में शुरू कर दी जाएगी। उनके अनुसार इसके अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया मदरसों में अवकाश से पहले पूरी कर ली गई थी। ईद के बाद से इन कक्षाओं के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि मदरसा शिक्षा परिषद के 2024 का परिणाम नहीं घोषित होने से एक लाख अस्सी हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ था।