पोस्टर में जवाब माँगा गया है कि- राहुल गांधी आप किस धर्म से हो स्पष्ट करो ?
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
“हिंदू हिंसक है” बयान से नाराज लोगों नें सोमवार को राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान उनके खिलाफ लगाये पोस्टर एवं होर्डिंग लगाए हैं।
शहर में जगह-जगह उक्त पोस्टर लगाये गए हैं, जिनपर लिखा है ..राहुल गांधी जवाब दो … आपको अपना अमूल्य वोट देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता क्या हिंसक है? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो…आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं? रायबरेली का हिंदू मतदाता आपको भविष्य में वोट क्या गाली खाने के लिए देगा? इस तरह के पोस्टर रायबरेली में जगह जगह लगे हुए हैं। फिलहाल उक्त पोस्टरों पर अभी तक कांग्रेस पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही राजनीतिक गलियारे में उक्त पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।