सावधान! फर्जी महिला दारोगा वसूली के लिए बाजार में घूम रही हैं, पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अभी तक आपने फर्जी पुरुष दारोगा के बारे में सुना एवं पढ़ा होगा, लेकिन सावधान हो जाइए अब बाजार में फर्जी महिला दारोगा वसूली करने के लिए घूम रही हैं।

पूरा मामला गोरखपुर जनपद के सरहरी चौकी अंतर्गत महाराजगंज बाजार का है, जहां पर सोमवार को एक महिला को दारोगा की वर्दी पहने हुए पुलिस नें गिरफ्तार किया है, उक्त महिला पर आरोप है कि वह दारोगा की वर्दी पहन कर बाजार में वसूली कर रही थी। पुलिस उक्त महिला को गिरफ्तार करने के बाद गुलरिहा थाने में पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के सीवान की रहने वाली रेखा तिवारी जिसका मायका कुशीनगर जनपद में है, वह गोरखपुर जनपद के निकटवर्ती छोटे बाजारों में किराए का कमरा लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों से वसूली का धंधा करती है। महिला के अनुसार पुलिस के नाम पर लोग आसानी से रुपये दे देते हैं। इसके लिए महिला नें पहले दारोगा की वर्दी खरीदा। महिला दारोगा के नाते लोग उस पर शक नहीं करते थे। वह ऐसे लोगों को टारगेट बनाती थी, जो आसानी से रुपये दे देते थे।

सोमवार को वह सरहरी चौकी के महाराजगंज बाजार में वसूली करने पहुंच गई। लोगों को हल्का-फुल्का शक होने पर पुलिस को सूचना दिया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा कथित दारोगा से पूछताछ करने लगी तो वह भागने लगी। पुलिस नें जब महिला दारोगा के तैनाती स्थल की जानकारी के लिए पहचान पत्र मांगा तो वह आनाकानी करने लगी। पुलिस फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार कर यह जानकारी करने का प्रयास कर रही कि संबंधित महिला नें कहां से वर्दी खरीदा है और उसके गैंग में कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

error: Content is protected !!