पूर्व सांसद नें 320 छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन एवं टैबलेट

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी में सोमवार को पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 218 छात्राओं को स्मार्टफोन एवं 102 छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी नें उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नए तकनीक के स्मार्टफोन एवं टैबलेट से पढ़ाई करने वाली छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। हमारी सरकार के कथनी एवं करनी में फर्क नहीं है। सबका साथ, सबका विकास प्रधानमंत्री मोदी जी प्रमुख लक्ष्य है। समाज के हर तबके को ऊंचा उठाने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। परिणाम आते-जाते रहते हैं, सामाजिक सेवा हमारे खून में रचा बसा है, वह आजन्म करता रहूंगा।

समारोह में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल, नगर पंचायत बनकटी अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल, रघुनाथ सिंह, डॉ.अनीता मौर्या, नीलम मौर्या, काशी प्रसाद पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!