अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
तेज रफ्तार का कहर एवं मौत का मंजर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला । जब उक्त एक्सप्रेस वे पर मंगलवार-बुधवार की रात एक तेज रफ्तार डबल डेकर आगे चल रहे दूध के कंटेनर में घुस गया। इस हादसे में अट्ठारह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि तीस से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। उक्त हादसा उन्नाव जनपद के पास हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नें सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही यह बस लखनऊ से आगे बढ़ कर उन्नाव के बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में पहुंची, अचानक से ड्राइवर को झपकी आ गई। और इतने में ही उक्त बस आगे चल रही दूध के कंटेनर में घुस गई। यह हादसा पलक झपकते हुआ। चूंकि हादसे के वक्त कंटेनर की स्पीड कम थी और बस की स्पीड ज्यादा थी। जिसकी वजह से टक्कर भी बहुत तेज हुआ। इसमें बस का अगला हिस्सा और कंटेनर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उन्नाव पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से तत्काल बस में से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस नें बताया कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें 20 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है। वहीं 18 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक शवों को बस के अंदर से निकालने के लिए बस की बॉडी को काटना भी पड़ा है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उक्त दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है।