बस हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की हुई मौत
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
रेलगाड़ी का टिकट न मिलने पर डबल डेकर बस से हंसी-खुशी घर से मेरठ जाने वाले लोगों को यह क्या पता था कि अब उनका जनाजा घर लौटेगा। उल्लेखनीय है कि बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।जिसमें कुल 18 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त हादसे में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के कुल नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें से 6 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। यह संख्या बढ़ भी सकती है। सूचना के अनुसार, हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
साथ ही फैनहारा थाना क्षेत्र के इजोरवाडा गांव के भी तीन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है।
जानकारी के अनुसार, फेनहारा थानाक्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अशफाक 42, मुनचुन खातून पत्नी 38, पुत्र सोहेब 3, मोहम्मद इलियास 35, गुल्लनाज 12, कमरुल नेशा 30 शामिल हैं। सभी लोग मंगलवार को दिन में दोपहर सवा बजे शिवहर से दिल्ली के लिए बस में सवार हुए थे।
परिजनों के अनुसार मोहम्मद अशफाक मेरठ में विगत 30 वर्षों से रहकर सिलाई का काम करता था। वह मेरठ के रोशनपुर ठोलनी में रहता था।
बकरीद में वह परिवार के साथ गांव आया था। इस हादसे की सूचना मिलने पर उसके परिवार और गांव में मातम छा गया। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजन शव को गांव लाने के लिए रवाना हो गए हैं।
इसी के साथ उक्त दुर्घटना में मरने वाले लोगों में सहायक बस चालक शिवहर के वार्ड 11 निवासी अनिल कुमार,वार्ड तीन निवासी दीपक कुमार, श्याम पुर भटहा थाना अंतर्गत गोसाईं पुर निवासी सत्येन्द्र व कररिया गांव निवासी शिवदयाल शामिल हैं, इनके अलावा जिले के ही हिरम्मा थाना क्षेत्र के लालबावू व उनके दो पुत्र राम प्रवेश व भरतभूषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शिवहर के बिट्टू कुमार के घायल होने की सूचना है, उसके दोनों पैर कट गए हैं।