अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर के सामने स्थित अल्ट्रासाउंड व पैथालोजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नें छापेमारी की। इस दौरान तीन सेंटरों की जांच हुई, जिसमें एक सेंटर सील कर दिया गया, जबकि दो सेंटरों के संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी की है।
गुरुवार को दोपहर बाद एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता की टीम भानपुर पहुंची। यहां टीम सीएचसी के सामने स्थित सांई डायग्नोस्टिक सेंटर, शुक्ला डायग्नोस्थिट सेंटर व पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की। यहां तीनों सेंटरों को बारी-बारी से जांचा। सांईं व शुक्ला डायग्नोस्टिक सेंटर नें तो सभी प्रपत्र दिखा दिए, मगर यहां रजिस्टर में दर्ज कुछ मरीजों का फार्म एफ नहीं भरा मिला जिस पर टीम नें संबंधितों को नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच पडताल में खासी कमियां पाई गईं। यहां मांगे जाने पर सेंटर के संचालक नें तो फार्म एफ दिया और न अल्ट्रासाउंड ओपीडी के रजिस्टर उपलब्ध करा सके। इसके अलावा सेंटर पर संचालित पैथालोजी में मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं मिली। यहां सीसीटीवी कैमरा भी बंद पाया गया। सेंटर संचालक नें टीम को अल्ट्रासाउंड पंजीकरण के अभिलेख तो दिए, मगर इसका प्रस्तुतिकरण सेंटर पर नहीं मिला। संचालक नें पैथालोजी के कागज उपलब्ध कराने की बात कह कर सेंटर पर ताला लगा दिया और मौके से निकल भागा। इसके बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन नें सेंटर को सील कर दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार मोहन यादव व पुलिस की टीम मौजूद रही।