पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाएगा रोटरी क्लब : अमर मणि पांडेय

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा दिल्ली सीनियर पब्लिक स्कूल पचपेडिया रोड बस्ती निकट अर्चना हॉस्पिटल पर बढ़ती जनसंख्या के कारण पर्यावरण पर होने वाले कुप्रभाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व जनसंख्या 2024 की थीम किसी को पीछे न छोड़े, सब की गिनती करें विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

विद्यालय की छात्रा स्तुति गुप्ता, समृद्धि तिवारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पर्यावरण को संरक्षित न करने के कारण बढ़ती गर्मी अचानक मौसम में परिवर्तन कर मानव जीवन पर कई तरह के प्रभाव डालते हैं। सोनाक्षी पांडेय, समृद्धि तिवारी, श्वेता चौधरी, आयुष आर्य, संकल्प चौधरी बच्चों द्वारा हरे पेड़ों को न काटने व पेड़ों को संरक्षित करने विषय पर नाटक का मंचन किया गया।

सचिव एलके पाण्डेय नें कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, रोजगार कई क्षेत्रों में प्रगति के बाद भी सभी लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। बढ़ती जनसंख्या पर्यावरण के लिए एक समस्या बन गई है। शहरों में बढ़ती हुई जनसंख्या के फलस्वरूप तंग मलिन बस्तियों का जाल बिछता जा रहा है। इससे पेयजल, भोजन, रोजगार के निपटारे आदि की समस्याएं बढ़ रही हैं।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अमरमणि पाण्डेय नें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन, विवाह या किसी अन्य अवसरों पर पेड़ जरूर लगाने चाहिए। समय पर वर्षा का न होना भंयकर बाढ़, भूकंप, महामारी इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं का कारण पर्यावरण का प्रदूषित होना है। इससे मनुष्यों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है। हम सभी को अपने विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर शुरू करना चाहिए, जिससे हम आनें वाले भारत को बेहतर पर्यावरण दे सकेंगे।

इस अवसर पर आम, नीम, आंवला, अशोक, हरसिंगार इत्यादि पौधों का बच्चों के साथ रोपण किया गया। साथ ही इन पौधों की जिम्मेदारी छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वार्मिक मिराज नें कहा की क्लब के द्वारा जनहित एवं सामाजिक कई कार्य किए जा रहे हैं जो निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान अर्चना हॉस्पिटल की डायरेक्टर अर्चना पाण्डेय, रोटेरियन दिलीप कुमार गुप्ता, डॉ. कलीमुल्लाह, आशीष वाधवानी, सेवा ब्लड केंद्र के डायरेक्टर रोटेरियन मनीष सिंह, सैनिक चंद्रभूषण सिंह, चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरूद्दीन अहमद, अध्यापिका दिव्या पाठक, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, अविनाश, प्रिया शुक्ला, राम आशीष, रिया सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!