सड़क पर उतरी परिवहन विभाग की टीम, 56 वाहनों का किया चालान

– अनाधिकृत रूप से स्कूली बच्चों को ढ़ोने वाले वाहन भी पकड़े गए

– 22 जुलाई तक सभी स्कूली वाहनों के दुरुस्त कराने होंगे कागजात

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

परिवहन विभाग की टीम गुरुवार को सड़क पर उतरी। इस दौरान कुल 56 वाहनों का चालान किया गया। 12 वाहन ऐसे पकड़े गए जिनके पास फिटनेस और परमिट नहीं मिला। इन वाहनों पर ओवरलोड और कर बकाया भी पाया गया है। इसमें कुछ ऐसे भी वाहन पकड़ में आए जिनका पंजीकरण स्कूल के नाम न होने के बाद भी बच्चों को ढोया जा रहा है।

एआरटीओे प्रवर्तन पंकज सिंह के नेतृत्व में हाईवे एवं शहर की सड़कों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ नें बताया कि खामियां पाए जाने पर कुल 56 वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार स्कूली वाहनोें पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी विद्यालयों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को अवगत कराया गया है कि 8 से 22 जुलाई तक की अवधि में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/ अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि एवं उसके पश्चात यदि कोई स्कूली वाहन बिना फिटनेस एवं बिना परमिट संचालित पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक भी स्कूल में लगाए गए वाहनों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें। बगैर स्कूल के नाम पंजीकृत वाहन, वैध फिटनेस, परमिट वाले वाहनों से बच्चों को न भेजें।

error: Content is protected !!