मुंडेरवा बाजार से नौ वर्ष पूर्व धोखाधड़ी करके फरार होनेवाला इनामी गुजरात से हुआ गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद की मुंडेरवा पुलिस नें नौ वर्ष से निजी बैंक स्थापित कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जयेश रावत उर्फ जयंत को गुजरात प्रदेश के थाना बहिधरपुरा के वृंदावन अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।आरोपी पर 15 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012-13 में मुंडेरवा कस्बे में आस्था नामक एक निजी बैंक कुछ लोगों नें खोला। इसनें लोगों को अधिक लाभ का लालच देकर रुपये जमा करवाना शुरू किया। दो वर्ष तक बैंक नें यहां 85 से 90 लाख रुपये का धंधा किया। इसके बाद 2015 में यह धन लेकर रातों रात लापता हो गई। हो-हल्ला हुआ, मगर फिर मामला शांत हो गया, मगर इसी दौरान स्थानीय निवासी अजय अग्रहरि नें बैंक के खिलाफ तहरीर दिया, जिस संबंध में पुलिस नें धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद जब लंबे समय तक आरोपी दबोचे नहीं जा सके तो उन पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया। पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर एक टीम बनाकर महिधरपुरा गुजरात भेजा था, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।

error: Content is protected !!