छात्र का सरेआम बाइक सवार युवकों नें किया अपहरण

आईजी, एसपी तथा एएसपी नें घटनास्थल का किया निरीक्षण..

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तू राय से एक छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने 12 जुलाई की देर रात अपहरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस नें छात्रनेता सहित पांच पर केस दर्ज किया है। छात्र शहर में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी नें बताया कि थाना लालगंज क्षेत्र के सुकरौली गांव के मोहित यादव पिकौरा दत्तू राय में एक मकान किराए पर लेकर परीक्षा की तैयारी करते हैं। 12 जुलाई की शाम कुछ युवक उसके कमरे पर पहुंचे और उन्होंने वहां उनके साथ मारपीट किया तथा उसे अपनी बाइक पर बैठा कर कहीं लेकर चले गए। बताया कि बाइक सवारों का छात्र के साथ पूर्व परिचय प्रतीत हो रहा है।उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके और टीम में गठित कर छात्र की खोज की जा रही है।

आइजी आरके भारद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मकान मालिक अविनाश से घटना के संबंध में पूछताछ की।

error: Content is protected !!