अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
होली के त्यौहार के एक दिन पूर्व लालगंज थाना क्षेत्र में गौकशी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के मुताबिक उक्त घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के रौतापार में होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कसाईयों द्वारा एक बछिया तथा एक गाय को काटकर उनका मांस कहीं बेच दिए और शौचालय की टंकी में एक बछिया का सिर तथा पैर एवं काटने के हथियार सहित एक कुएं में फेंककर दूसरी गाय का अवशिष्ट छिपा दिए। सूचना पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह नें घटना का बारीकी से निरीक्षण किया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी राजकुमार मिश्र पुत्र रमेश चंद्र नें पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनके गांव के पश्चिम नहर के पास रौतापार ग्राम की सीमा पर विगत चार-पांच वर्षों से दूसरे जनपद से आकर कुछ लोग घर बनवा कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे वह बाजार जा रहे थे कि कुछ लोगों ने बताया कि मकान के पीछे शौचालय की टंकी में कटी हुई बछिया का सिर एवं काटने के हथियार छिपाकर रखे गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह नें गांव वालों के समक्ष उक्त गाय और बछिया का अवशेष बरामद किया। तहरीर के मुताबिक उक्त घटना को जहूरे पुत्र हीरा, अब्दुल पुत्र हीरा, नूरजहां पत्नी अब्दुल तथा मटरू पुत्र जहूरे नें कारित किया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व घटना में संलिप्त लोग फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों के घर के बगल की नहर से ग्रामीणों नें काटने के लिए रखी गई एक जीवित गाय एवं बछिया को भी बरामद किया है। उक्त मांस पकड़वाने में प्रमुख भूमिका पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्रा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कौशल कुमार मिश्र एवं रज्जन मिश्र की रही।