अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
होली की रात जनपद में हुए दो हादसों में पांच परिवारों के चिराग बुझ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी बस्ती मार्ग के शिव चौराहे के पास बीती रात करीब एक बजे पिकअप व पल्सर बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस नें घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां पर दो लोगों की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सूचना के अनुसार बीती रात करीब एक बजे शिव चौराहे पर पिकअप व पल्सर बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पल्सर सवार आशीष मिश्रा 17 पुत्र आलोक मिश्रा निवासी कटरा बाईपास, डमरूआ, थाना कोतवाली एवं प्रेम पांडेय 22 पुत्र चंद्रबली पांडेय निवासी भानपुर बाबू, थाना सोनहा तथा अभिषेक 22 पुत्र महेंद्र निवासी कटरा, थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलवारी पुलिस नें मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर चिकित्सक नें आशीष मिश्रा व प्रेम पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिषेक को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। कलवारी पुलिस के अनुसार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, तीसरे घायल का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। पिकअप व पल्सर बाइक को पुलिस नें कब्जे में ले लिया है।
दूसरी दुर्घटना जनपद के डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बरहुआ पोखरे पर दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू निवासी हिमांशु मिश्र 20 पुत्र प्रदीप मिश्र मंगलवार की देर रात में अपनी मां को घर वापस लाने जिला महिला अस्पताल बस्ती जा रहे थे, उनकी मां आशाबहू हैं, जो एक प्रसव के सिलसिले में गई थीं। अभी वह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र बरहुआ पोखरे के निकट पहुंचे ही थे कि बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दूसरी बाइक पर सवार मृतकों की पहचान जियालाल 30 पुत्र कन्हैयालाल ग्राम पुरानी बाजार तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर व सूरज 20 पुत्र मुरली ग्राम गुलजार पुरवा देवता गाना, जनपद गोंडा के रूप में हुई है, तीनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सिटी आलोक प्रसाद के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना परिजनों को दी जा चुकी है।