अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के विकास खंड बनकटी अन्तर्गत ठकुरापार ग्राम में एक साथ छब्बीस की संख्या में अजगर के बच्चों के मिलने से गांव में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश अग्रहरी के बंद पड़े हुए घर में मादा अजगर नें छब्बीस की संख्या बच्चों को जन्म दिया था, जो कि विगत कई दिनों से गांव में इधर-उधर घूम रहे थे वाले। बुधवार के सुबह अजगर के बच्चे घर के बाहर रेंग रहे थे कि अचानक पड़ोसी बाबू यादव की नजर पड़ी तो वह डर गये और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों नें मकान मालिक जय प्रकाश अग्रहरि को फोन करके मामले की जानकारी दिया। जानकारी मिलने पर जय प्रकाश अपने बंद मकान पर पहुंचे और शटर खोला तो देखा ढेर सारे अजगर के बच्चे घर में इधर उधर घूम रहे हैं।
मकान मालिक जयप्रकाश एवं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अजगर के बच्चों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में मादा अजगर शांत जगहों पर अंडे देती है।