अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नें किया निदेशालय का औचक निरीक्षण

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक‌ कल्याण एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नें गुरुवार को अल्पसंख्यक निदेशालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी निर्धारित समय में कार्यालय पहुंचे तथा अनिवार्य रूप से अपनी सीट पर उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सलाह दिया कि अधिकारी जनहित के कार्यों को समयबद्ध,पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, साथ ही फाइलों के निस्तारण में अनावश्यक देरी न की जाए।

इस दौरान प्रमुख रूप से संयुक्त निदेशक एस.एन.पांडेय सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!