बस्ती
महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक चिकित्सालय कैली में गुरुवार को इंटर्न के चिकित्सकों नें मासिक मानदेय 30 हजार रुपये किये जाने की मांग किया, एवं जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी किया तथा इसके संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान इंटर्न के चिकित्सको नें बताया कि हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा, हालांकि अभी प्रतीकात्मक स्वरूप केवल एक घंटे ही प्रदर्शन हो रहा है, अगर मानदेय वृद्धि नहीं की गई तो हम लोग कार्य बहिष्कार भी करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब ग्यारह बजे लगभग सौ की संख्या में चिकित्सकों नें कॉलेज गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन प्रारंभ कर दिए इसमें 2019 बैच के इंटर्न चिकित्सक भी शामिल हैं जिन्हें मासिक मानदेय 12 हजार रुपए मिलते है, जबकि सेवा कार्य के कम से कम तीस हजार रुपये का मानदेय होना चाहिए।
युवा चिकित्सकों का कहना है कि हम लोग इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन चिकित्सा मंत्रालय नें उक्त मामले की अनदेखी कर दिया । प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों नें निर्णय लिया कि जब तक सरकार मानदेय बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान चिकित्सकों नें कहा कि समान कार्य के लिए असम में 30 हजार रुपये ,पश्चिम बंगाल में 28 हजार रुपये ,दिल्ली में 26 हजार तीन सौ रुपये, कर्नाटक में 32 हजार रुपये, जबकि उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 2016 से मात्र 12 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है