एक अन्य युवक की भी छत से गिरकर हुई मौत
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छत से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर ग्राम निवासी हनुमान सोनकर 28 मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। देर रात करीब दस बजे वह खाना खाकर छत पर सोये थे। इसी बीच अचानक बूंदाबांदी होने लगी तभी वह छत से उतरने लगे और बगल में सीमेंटेड कालम पर गिर पडे, कालम में निकली सरिया उसके गर्दन में घुस गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजन उसे कैली अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कुछ ही देर में हनुमान की मौत हो गई।
दूसरी घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही तेलियाडीह गांव के रहने वाले मुन्ना लाल रात में करीब 12 बजे छत से गिर गये थे परिवार के लोगो ने उन्हें इलाज के लिये सीएचसी कप्तानगंज ले गये वहां पर डॉक्टरों ने मुन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों नें घटना की सूचना पुलिस को दिया। महाराजगंज चौकी पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।