नसबंदी के बाद मां की हुई मौत,छः बच्चे हुए अनाथ,दर-दर भटकने को मजबूर मासूम

डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी बस्ती

जनपद के विकासखंड बनकटी अंतर्गत चित्राखोर ग्राम में नसबंदी के बाद हुए मां की मौत से छः मासूम बच्चे अनाथ होकर दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं। स्थिति यह है कि पत्नी के मौत के बाद उक्त बच्चों का पिता घरभरन शराब पीने का आदी होकर बच्चों की देखभाल नहीं कर रहा है। किसी तरीके से मासूमों का बुजुर्ग बाबा रामकेश एवं दादी केतका देवी तथा गूंगी बुआ सुभद्रा परवरिश कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सावित्री देवी 32 पत्नी घरभरन का लेप्रोस्कोपिक नसबंदी ऑपरेशन 21 नवंबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली,संतकबीर नगर में तैनात डॉ. रमेश सोनकर द्वारा किया गया था। ऑपरेशन के तुरंत बाद सावित्री की तबियत बिगड़ गई और उसका पेट फूल गया, आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया। जहां पर स्थिति बिगड़ते देख 24 नवंबर को उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में सावित्री का पुनःऑपरेशन किया गया, लेकिन स्थिति ठीक नहीं हुई और 9 दिसंबर 2022 को सावित्री की मौत हो गई। मां की मौत से छः छोटे-छोटे मासूम लक्ष्मी नारायण 12,सरस्वती 10,विजयलक्ष्मी 8,रागिनी 6, नकुल 4 तथा श्रीकृष्णा डेढ़ वर्ष मां के आंचल एवं ममता से मरहूम हो गए।

परिजनों के मुताबिक सावित्री की नसबंदी के बाद ही तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर देने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर जिला अस्पताल में पहुंचे सीएमओ बस्ती नें आश्वाशन दिया कि स्वास्थ्य विभाग की सहानुभूति परिवार के साथ है और सरकार द्वारा मिलने वाली समस्त सहायता राशि दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा, लेकिन सावित्री की मृत्यु के तीन महीने से अधिक समय हो गया और अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की फूटी कौड़ी परिवार को मुहैया नहींं कराई गई है और न ही परिवार की कोई सुधि लेने स्वास्थ्य विभाग से आया।

मृतका के ससुर रामकेश के मुताबिक नसबंदी करने वाले सर्जन डॉ.रमेश सोनकर द्वारा ऑपरेशन सही ढंग से न करने के कारण सावित्री की मौत हुई है, साथ ही बहू की मृत्यु के बाद उनका असहयोगात्मक रवैए से परिवार को अत्यधिक मानसिक पीड़ा हुई है, फोन पर बात करने पर वह धमकी देते हैं।

उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी बनकटी डॉ.राजेश कुमार नें बताया कि मरीज की स्थिति खराब होने पर उसे हम लोगों नें अपने प्रयास से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। परिवार को आर्थिक सहयोग राशि मुहैया कराने के लिए शासन को कार्यवाही की गई है अतिशीघ्र परिजनों को अहेतुक सहायता प्राप्त हो जाएगी। यह सच है कि परिवार की माली हालत बहुत खराब है।

error: Content is protected !!