कड़ी धूप एवं जानलेवा उमस से सांस व एलर्जी से परेशान रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी

∆∆•• संक्रमण का प्रसार तेजी से होने के कारण सिकुड़ जाती है, सांस की नली

बस्ती
मौसम बदलने का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। बारिश, धूप और उमस से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सांस, एलर्जी के मरीजों को परेशानी हो रही है। डॉक्टर इलाज के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही सांस, अस्थमा व एलर्जी के मरीजों की दिक्कत बढ़ा दे रही है। मौसम में नमी के कारण वायरस का संक्रमण बढ़ गया है। इससे सांस के पुराने मरीजों की परेशानी बढ़ गई है, जबकि एलर्जी के मरीजों को भी दिक्कत होती है। उन्हें सर्दी-जुकाम, नाक से पानी, आंख में खुजली होने की दिक्कत बढ़ सकती है। मंडल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.पीके श्रीवास्तव के अनुसार ऐसे मौसम में सांस, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों को परेशानी होती है। ऐसे मरीज डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें। उन्हें दवा के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। मौसम बदलने से सांस व एलर्जी के मरीजों में परेशानी बढ़ जाती है। वातावरण में नमी के कारण संक्रमण का प्रसार तेजी से होता है। जिससे सांस की नली सिकुड़ जाती है। शुगर के मरीज को भी दिक्कत होती है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से अस्थमा के पुराने मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। इस मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए।

जरुर बरतें सावधानी
– नियमित दवा का सेवन करें।
– सांस, अस्थमा, एलर्जी के मरीज मास्क लगाएँ।
– छींकते समय मुंह पर रुमाल व हाथ लगाएं।
– गुनगुने पानी का सेवन करें।
– तला, मसाला, दही, घी का सेवन कम करें।
– सड़क किनारे खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
– फास्ट फूड खाने से परहेज करें।
– सफाई पर ध्यान दें, हाथ धोकर भोजन करें।
– प्राणायाम और हल्का व्यायाम करें।

error: Content is protected !!