प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही है बीयर की बोतलें, सीएमओ नें दिए जांच के आदेश

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अभी तक आपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थित वैक्सीन फ्रीजर (कोल्ड चेन) में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए लगाए जाने वाले टीकों को ठंडा होते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डीप फ्रीजर में बीयर सहित पानी की बोतलें भारी मात्रा में ठंडी की जा रही हैं, जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं है। सोमवार को वीडियो वायरल होने पर सीएमओ नें मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरपा में स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोल्ड चेन (डीप फ्रीजर) में बीयर की बोतलें सहित पानी की बोतलें ठंडा करने के लिए रखी हुई प्राप्त हुई हैं।मामला उजागर होने पर संबंधित स्टाफ के हाथ पांव फूल गए।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय कुमार सिंह नें कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। शीघ्र ही वह जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!