भाई के साले की प्रताड़ना से आजिज महिला सिपाही नें फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

रक्षाबंधन के दिन ही भाई के साले की प्रताड़ना से आजिज होकर महिला कांस्टेबल नें फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर के थरियांव थाने में विगत पांच वर्ष से तैनात महिला आरक्षी प्रियंका सरोज का शव थाना परिसर में बनें सरकारी आवास के कमरे में पंखे से लटकता हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई।

उक्त महिला सिपाही जौनपुर जनपद की मूल निवासी थी। घटना के बाद पुलिस नें परिजनों को सूचित कर दिया है। प्रियंका सरोज के पिता सकटा प्रसाद के अनुसार बेटे का साला डॉ.चंदन कुमार बिटिया को प्रताड़ित करता था, प्रियंका का दो महीने बाद विवाह होने वाला था, वह शादी तोड़ने का दबाव बना रहा था, रात में मोबाईल पर डा.चंदन से बात होने के बाद उसका शव सुबह कमरे में लटका हुआ मिला।

error: Content is protected !!