गोल्ड लोन के नाम पर करोड़ों रुपये का हेराफेरी करने वाले शाखा प्रबंधक को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा जेल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली पुलिस द्वारा मुथूट कंपनी में गोल्ड लोन के जरिए करोड़ों रूपया का लोन पास करने एवं मानक के विपरीत जेवरात/स्वर्ण जमा कर लेने का मास्टरमाइंड मुथूट बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु.अ.सं. 211/2024 धारा 120B, 409, 420 भारतीय दंड संहिता से संबंधित अभियुक्त जयशंकर पांडेय 40 पुत्र फूलचंद्र पांडेय निवासी अमोल बुजुर्ग, थाना कटका, जनपद अंबेडकर नगर को रविवार को रात के समय करीब साढ़े दस बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय बस्ती भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवव्रत शर्मा, उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक अयूब खान, हेड कांस्टेबल राममिलन यादव, कांस्टेबल प्रकाश यादव, कांस्टेबल शेरू चौहान शामिल थे।

error: Content is protected !!